अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सीजन की 50वीं जीत हासिल की
सिनसिनाटी (यूएसए)। जर्मन स्टार अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने गुरुवार को यहां सिनसिनाटी ओपन में कारेन खाचानोव को सीधे सेटों में हराया और इस सीजन में 50 टूर-लेवल जीत हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। ज्वेरेव ने एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट में शुरुआती जीत के लिए खाचानोव को 6-3, 6-2 से हराया। जर्मन खिलाड़ी ने पूरे 78 मिनट के संघर्ष में अपना दबदबा बनाए रखा और दूसरे सेट में 10 मिनट की बारिश की देरी का सामना किया। 27 वर्षीय ने बेसलाइन से जमकर खेलते हुए खाचानोव के नौ की तुलना में 16 विनर लगाए, जिससे ज्वेरेव इस जोड़ी...