जगन के सामने क्या रास्ता है?
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ रही हैं। उनकी पार्टी के दो राज्यसभा सांसदों, बेदा मस्तान राव और मोपादेवी वेंकटरमण ने इस्तीफा दे दिया है। दोनों सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी में शामिल होंगे। गौरतलब है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वाईएसआर कांग्रेस के बुरी तरह से हारने के बाद भी जगन मोहन रेड्डी ने केंद्र सरकार और भाजपा को चेतावनी देने के अंदाज में कहा था कि चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी के पास 16 लोकसभा सांसद हैं तो वाईएसआर कांग्रेस के पास भी 11 राज्यसभा और...