co-parenting

  • वर्ल्डकप जीत की खुशी के बाद हार्दिक को मिला तलाक का झटका, टूटी 4 साल की शादी

    Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के रूमर पिछले कई दिनों से सुनने को मिल रहे थे. T-20 में जीत की खुशी के बाद हार्दिक को तलाक का झटका मिला है. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपना तलाक सोशल मीडिया पर कंफर्म कर दिया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इसकी अनासउंमेंट की है. उन्होंने बताया कि शादी के चार साल बाद वे और नताशा अपने रास्ते अलग कर रहे हैं और अब वे मिलकर अपने बेटे की परवरिश करेंगे. T-20 वर्ल्डकप से लौटने के बाद हार्दिक ने अपने बेटे के साथ...