बुरी तरह सड़ गई है शिक्षा व्यवस्था
असली समस्या शिक्षा का गिरता स्तर और लचरपन है। भारतीय शिक्षण व्यवस्था शिक्षा के लिए कम, नौकरियों की फैक्ट्रियां अधिक बन गई है। गुणवत्ता-विहीन शिक्षा के कारण अधिकांश युवा न केवल बेरोजगार रहते है, अपितु आज की गलाकाट प्रतिस्पर्धा में किसी भी आधुनिक उद्योग-धंधे में रोजगार करने के लायक भी नहीं होते। देश में रोजगार एक बड़ा विषय है। निजी कंपनी ‘लार्सन एंड टुब्रो’ इस समय 45,000 श्रमिकों, इंजीनियरों की कमी का सामना कर रहा है। हाल में दिल्ली स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बरसात का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। सीबीआई मामले की...