कोचिंग में तीन छात्रों की मौत
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के एक मशहूर कोचिंग इंस्टीच्यूट की बेसमेंट में पानी भर जाने के डूब कर तीन छात्रों की मौत हो गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गंभीर और गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार की रात को हुए इस हादसे के अगले दिन रविवार को कोचिंग के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि शनिवार की रात को बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि शनिवार रात...