COC

  • मंगलवार को होगी रिलायंस कैपिटल सीओसी की अहम बैठक

    मुंबई। टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) और हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की संकल्प योजनाओं पर चर्चा के लिए मंगलवार को रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (COC) की बैठक होने वाली है। प्रशासक के कानूनी सलाहकार और सीओसी, एजेडबी एंड पार्टनर्स (AZB & Partners) और लूथरा एंड लूथरा (Luthra And Luthra) दोनों योजनाओं के कानूनी अनुपालन को प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा प्रशासक के वित्तीय सलाहकार डेलॉयट और सीओसी के केपीएमजी दोनों बोलीदाताओं की मूल्यांकन योजना पेश करेंगे। चैलेंज मैकेनिज्म के तहत आयोजित एक ई-नीलामी (e-Auction) में टोरेंट ने 8,640 करोड़ रुपए के एनपीवी के साथ आरसीएपी के लिए एक...