Coimbatore Car Blast

  • कोयंबटूर कार ब्लास्ट : एनआईए कर सकती है और गिरफ्तारियां

    चेन्नई। 23 अक्टूबर को हुए कोयंबटूर कार विस्फोट (Coimbatore Car Blast) मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) साजिश में शामिल और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस ने कोयम्बटूर में कार विस्फोट के तुरंत बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया था। ब्लास्ट में 29 वर्षीय इस्लामिक आतंकवादी जमीशा मुबीन (Jamisha Mubeen) विस्फोट में मारा गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद अजहरुद्दीन (23), अफसर खान (27), मोहम्मद नवाज इस्माइल (24), फिरोज इस्माइल (27), मोहम्मद रियास (27) और मोहम्मद तल्हा (25) शामिल हैं। इनमें से मोहम्मद तलहा 1998 के कोयंबटूर विस्फोट मामले में दोषी व अल...