जोधपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद 40 लोग हिरासत में
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने जोधपुर में पत्थरबाजी और आगजनी के आरोप में करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हिंसाग्रस्त इलाके में अभी शांति है। वहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जोधपुर के सूरसागर इलाके में शुक्रवार देर रात हिंसा (Violence) भड़क उठी थी। इस मामले में करीब 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए शनिवार को सूरसागर इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निशांत भारद्वाज (Nishant Bharadwaj) ने बताया कि दो दिन...