congrerss political crisis

  • राहुल और माकन क्या सोच रहे होंगे?

    झारखंड के दिग्गज कांग्रेस नेता और राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर और उसके एक करीबी के घर से साढ़े 34 करोड़ रुपए का कैश मिलने की सूचना जब राहुल गांधी को मिली होगी तो उन्होंने क्या सोचा होगा? कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन की क्या प्रतिक्रिया रही होगी? यह सोचना दिलचस्प है। ध्यान रहे कांग्रेस पार्टी पैसे के संकट से जूझ रही है। आयकर विभाग ने उसके कई खाते सील कर दिए हैं। उसके खाते से पैसा निकाल लिया है और कांग्रेस को अदालत से भी कोई खास राहत नहीं मिली है। अजय माकन...