देश को बचाने के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन जरूरी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)(आप) के वरिष्ठ नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा है कि देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन जरूरी हो गया है और अगर विपक्ष अब एकजुट नहीं हुआ तो अगली पीढ़ी गंभीर खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि जो दल 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में भाजपा (BJP) के खिलाफ संभावित संयुक्त मोर्चे का नेता बनने के बारे में सोच रहे हैं, वे स्थिति की गंभीरता को बिल्कुल नहीं समझ पाए हैं। आप के वरिष्ठ नेता की यह टिप्पणी...