कांग्रेस का रास्ता ना दिल्ली पहुंचा न चंडीगढ़: नायब सिंह सैनी
गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) दिल्ली-गुरुग्राम दौरे पर हैं। सीएम सैनी ने गुरुग्राम में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया। गुरुग्राम में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सैनी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब ने करनाल में कहा था कि यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा। कांग्रेस (Congress) का रास्ता ना दिल्ली गया ना चंडीगढ़, दोनों रास्ते में कांग्रेस साफ हो गई। अभय चौटाला ने कहा था कि सारे एक साथ आ जाओ,...