योगी गरजेः सपा-बसपा के तमंचे की काट है भाजपा का टैबलेट
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस ने अपने शासन काल में युवाओं के हाथों में तमंचे (gun) थमाये थे जबकि उनकी सरकार युवा शक्ति को टैबलेट (Tablet) से लैस कर रही है। महराजगंज शहर के निर्माणाधीन मंडी परिसर में एक चुनावी (Election) सभा को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि पहले व्यापारी झुक कर चलते थे और गुंडे माफिया सीना तान कर चलते थे मगर अब हालात बिल्कुल विपरीत हैं। आज व्यापारी सीना तान कर चलते हैं जबकि गुंडे माफिया के गले में पट्टा पड़ गया...