संगमा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा पेश
शिलांग। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड के. संगमा ने मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री संगमा ने दावा किया कि 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 से अधिक विधायकों का उनके पास समर्थन है। हालांकि उन्होंने सहयोगी दलों के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। संगमा ने प्रेस कांफ्रेस में कहा-हमारे पास स्पष्ट बहुमत है। भाजपा पहले ही समर्थन दे चुकी है। कुछ अन्य ने भी समर्थन दिया है। भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने बताया है...