Constable

  • उप्र: बलरामपुर में सिपाही ने रायफल से गोली मार कर आत्महत्या ली

    बलरामपुर। बलरामपुर पुलिस लाइन (balrampur police line) में तैनात एक सिपाही (constable) ने कथित तौर पर सरकारी रायफल से गोली मार कर आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने रविवार को बताया कि विवेक वर्मा (Vivek Verma) (23) लखीमपुर खीरी का रहने वाला 2020 बैच का सिपाही था और पुलिस लाइन में उसकी तैनाती थी। एसपी ने बताया कि विवेक देहात थाना क्षेत्र के छोटा धुसाह मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहता था और नगर निकाय चुनाव में उसकी ड्यूटी लगी थी। शनिवार को जब वह...