construction worker

  • ये बदहाली याद रहे

    इजराइली कंपनियों ने फिलस्तीनी मजदूरों को काम से निकाल दिया। तब इजराइल ने भारत से मजदूर मंगाने की योजना बनाई और भारत सरकार से समझौता किया। उसके बाद जो कुछ सामने आया, वह भारत में बेरोजगारी से फैली दुर्दशा की कहानी है। खबर नई नहीं है, लेकिन एक जारी घटनाक्रम का नया संस्करण है। वैसे यह घटनाक्रम भी नया है। बल्कि भारत की जमीनी स्तर पर अधिक मारक होती जा रही बदहाली का सिर्फ एक अध्याय है। फिर भी ना तो ऐसे घटनाक्रमों को नजरअंदाज किया जा सकता है और ना ही उनसे जुड़ी हर सामने आने वाली सूचना से...