चुनाव लड़ने पर आजीवन पाबंदी का सुझाव
नई दिल्ली। दोषी नेताओं के ऊपर छह साल की बजाय जीवन भर चुनाव लड़ने से रोक लगाने का सुझाव सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त न्याय मित्र ने दी है। सुप्रीम कोर्ट ने विजय हंसारिया को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। सर्वोच्च अदालत की ओर से नियुक्त एमिकस क्यूरी ने रिपोर्ट में कहा है कि अगर कोई नेता दोषी है तो उसके चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए। सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर शुक्रवार को आगे सुनवाई होगी। एमिकस क्यूरी विजय हंसारिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग...