Copa America

  • अर्जेंटीना कोपा अमेरिका का दावेदार है: मेसी

    ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अमेरिका में होने वाले कोपा अमेरिका कप के लिए अर्जेंटीना को प्रबल दावेदार बताया है। मौजूदा विश्व कप (World Cup) और कोपा अमेरिका चैंपियन अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत 20 जून को कनाडा के खिलाफ मैच से करेगा। इसके बाद ग्रुप चरण में उसे चिली और पेरू से खेलना होगा। मेसी ने अर्जेंटीना न्यूज सर्विस इन्फोबे से कहा मुझे लगता है कि अर्जेंटीना हमेशा दावेदार रहा है।सफलता की मौजूदा अवधि से पहले भी अर्जेंटीना ब्राजील की तरह दावेदार था। यह कोपा अमेरिका (Copa America) भी अपवाद नहीं होगा। 36...