Copilot Plus PC

  • HP ने लांच किया कोपायलट प्लस के साथ AI Laptop, जानें कीमत

    नई दिल्ली। एचपी ने आज बड़ी कंपनियों, स्टार्टअप और रिटेल ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने शक्तिशाली एआई पीसी लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 139999 रुपये है। कंपनी ने यहां कहा कि इससे ग्राहकों को पर्सनल कंप्यूटर का ऐसा अनुभव मिलेगा, जो पहले कभी नहीं मिला है। नए लॉन्च किए गए लैपटॉप में एचपी इलाइटबुक अल्ट्रा और एचपी ओमनीबुक एक्स शामिल हैं। ये एचपी के पहले कोपायलट प्लस पीसी हैं। दोनों Laptop को स्नैपड्रैगन एक्स इलाइट प्रोसेसर के साथ डिजाइन एवं इंजीनियर किया गया है और यह लैंग्वेज मॉडल और डिवाइस पर जनरेटिव एआई के साथ काम...