जापान में एक हफ्ते में 12 लाख केस
नई दिल्ली। चीन के बाद जापान कोरोना महामारी का नया केंद्र बन रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान में एक हफ्ते में करीब 12 लाख नए केस आए हैं। खबरों के मुताबिक जापान में दो से आठ जनवरी के हफ्ते में 11 लाख 75 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। ‘जापान टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक नौ जनवरी को 95,308 मामले सामने आए। गौरतलब है कि जापान को लकर विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी 15 जनवरी के बाद कोरोना के मामलों बढ़ सकते हैं। इसका मतलब है कि जापान में केसेज और बढ़ेंगे। उधर अमेरिकी हेल्थ एजेंसी...