नोएडा में 31 मार्च तक लागू रहेगी धारा 144
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में आगामी त्योहारों के चलते 31 मार्च तक धारा-144 निषेधाज्ञा लागू की गई है। पुलिस ने बताया कि 7 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan), 8 को होली व शबे बारात और 22 मार्च नवरात्र (Navratri) और 30 को राम नवमी (Ram Navami) का पर्व होगा। ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) की स्थिति बनी रहे इसलिए ये फैसला लिया गया है। इस दौरान किसी भी स्थान पर अब पांच से ज्यादा लोग इकह्वा नहीं हो सकते। अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था, दिनेश कुमार सिंह (Dinesh Kumar Singh) ने बताया कि...