CPPL Mess

  • भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर हाईवे ब्लॉक

    जम्मू। रामबन (Ramban) और बनिहाल (Banihal) के बीच सड़क पर भूस्खलन (Landslide) के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar National Highway) को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  ये भी पढ़ें- http://यूफ्लेक्स कंपनी पर आईटी की रेड जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस (Jammu-Kashmir Traffic Police) ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा, रामबन और बनिहाल के बीच सीपीपीएल मेस (CPPL Mess) में भूस्खलन के कारण जम्मू श्रीनगर एनएचडब्ल्यू अवरुद्ध हो गया है। राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। (आईएएनएस)