Criminalization

  • वैवाहिक बलात्कार पर तीन जजों की पीठ करेगी सुनवाई

    Marital Rape:- उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि संवैधानिक पीठ द्वारा कुछ सूचीबद्ध याचिकाओं पर सुनवाई किए जाने के बाद तीन न्यायाधीशों की पीठ वैवाहिक बलात्कार के अपराधीकरण संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। जब वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने सुनवाई के लिए मामले का जिक्र किया तो प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा एवं न्यायमूर्ति मनोज सिन्हा की पीठ ने कहा, हमें वैवाहिक बलात्कार संबंधी मामलों को निपटाना होगा।’ वरिष्ठ वकील ने कहा ‘मेरा मामला बाल यौन उत्पीड़न मामले से जुड़ा है।’ प्रधान न्यायाशीध ने कहा कि इन मामलों की सुनवाई तीन न्यायाधीशों की पीठ...

  • इस बीमारी का इलाज किसी के भी पास नहीं…?

    भोपाल। जब राजनीति में अपराधी होना एक “विशेष योग्यता” का दर्जा प्राप्त कर ले, हर तरह के अपराध में पारंगत शख्स को 'महान नेता' का तमगा दे दिया जाए, तो फिर ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग व सर्वोच्च न्यायालय भी क्या कर सकते हैं? कानून निर्मात्री संसद में जब आधे से अधिक सदस्य अपराधी हो जिनका संसद से अधिक समय न्यायालयों में गुजरता हो वे देश के भाग्य विधाता कैसे हो सकते हैं? भारत में पिछले 3 दशक में प्रजातंत्र से जन विश्वास कम होने का यह भी एक मुख्य कारण है। भारत की राजनीति में अपराधीकरण रोकने की चर्चा...