क्राउन प्रिंस के दिन अच्छे
एमबीएस उर्फ सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की दांस्ता दिलचस्प है।शाही खानदान में पैदा होने के बावजूद जवान होने तक उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। उनके पिता और सऊदी अरब के बादशाह सलमान पहले से ही अपनी पहली पत्नी से पांच बेटों के पिता थे।वह एक आला शहरी खानदान से थीं और पढ़ी-लिखी थीं।जबकि एमबीएस की मां, जो सलमान की तीसरी पत्नी थीं, कबीलाई थीं। इसलिए जब भी वे राजमहल में जाते जहां उनके पिता अपनी पहली पत्नी के साथ रहते थे, तो उनके बड़े सौतेले भाई उन्हें ‘बदु की औलाद’ कहकर चिढाते थी। बदु या...