Crushed By a Pickup

  • पिकअप के कुचलने से दो कॉलेज छात्रा की मौत

    भीलवाड़ा। राजस्थान (Rajasthan) में भीलवाड़ा जिले के बडलियास थाना क्षेत्र में चावंडिया गांव (Chawandia Village) पिकअप के कुचलने से दो कॉलेज छात्रा (College Student) की मौत हो गई। थानाधिकारी शिव चरण के अनुसार चावंडिया गांव की रहने वाली छात्रा गायत्री पुरोहित (Gayatri Purohit) 18 वर्ष एवं खुशबू पुरोहित (Khushboo Purohit) 18 वर्ष दोनों को कॉलेज जाने के लिए हाइवे तक ड्रॉप करने परिवार का ही शुभम बाइक लेकर गया था। गायत्री एवं खुशबु को शुभम ने हाइवे स्थित चावंडिया चौराहे पर ड्रॉप किया, तभी बीगोद की ओर से तेज रफ्तार पिकअप आई। पिकअप ने दोनों स्टूडेंट्स के साथ ही बाइक...