नई तकनीक से कैंसर रोगियों में जगी उम्मीद
Cancer:- कैंसर पीड़ितों के लिए राहत की खबर है। मुंबई की एक कंपनी इजरायल से क्रायोब्लेशन तकनीक लेकर आई है, इससे अधिकांश प्रकार के ट्यूमर या कैंसर की बीमारी का सफल इलाज किया जा सकता है। इजराइल की 'नॉन-सर्जिकल, नेक्स्ट-जेन' तकनीक आइसक्योर मेडिकल है। इसकी प्रमुख मशीन प्रोसेंस को नोवोमेड इनकॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा भारत में पेश किया गया है। क्रायोब्लेशन 'प्रोसेंस' वर्तमान में भारत भर के चार अस्पतालों में स्थापित है और इलाज में आसानी और बेहतर दर्द प्रबंधन के साथ हजारों कैंसर रोगियों के साथ 'अत्यधिक उत्साहजनक' परिणाम दिए हैं। इस मशीन को टाटा मेमोरियल सेंटर हॉस्पिटल...