बंगलादेश म्यांमार के तटों से टकराया भीषण चक्रवात मोचा
ढाका। कैटेगरी पांच स्तर का भीषण चक्रवाती तूफान मोचा (Cyclonic Storm Mocha) रविवार को बंगलादेश (Bangladesh) और म्यांमार (Myanmar) के तटों से टकराया जिससे भारी बारिश हुई और 195 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलीं। ढाका ट्रिब्यून (Dhaka Tribune) के अनुसार, बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग (Bangladesh Meteorological Department) के निदेशक मोहम्मद अजीजुर रहमान (Mohd Azizur Rahman) ने कहा है कि शाम तक चक्रवात के कमजोर पड़ने की संभावना है। सरकार ने रविवार के लिए बहुत भारी वर्षा के पूवार्नुमान से जुड़ी एक भूस्खलन की आधिकारिक चेतावनी भी जारी की। चक्रवात के कारण दो फ्लोटिंग एलएनजी टर्मिनलों (Floating...