महादेव ऐप घोटाला: डाबर ग्रुप ने संलिप्तता से इनकार किया
Dabur Group :- डाबर समूह के प्रमुख बर्मन परिवार ने मंगलवार को यहां महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले की जांच में उनकी कथित संलिप्तता से संबंधित मुंबई पुलिस की एफआईआर पर कोई भी संचार प्राप्त करने से इनकार कर दिया है। बर्मन परिवार के प्रवक्ता ने कहा हमें ऐसी किसी भी एफआईआर पर कोई सूचना नहीं मिली है। अगर यह जानकारी सच है, तो यह दुर्भावनापूर्ण इरादे से प्रेरित एक शरारती कृत्य प्रतीत होता है और इसमें कोई तथ्य नहीं है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, डाबर समूह के अध्यक्ष मोहित वी. बर्मन और निदेशक गौरव वी. बर्मन महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले...