Dalveer Bhandari: आईसीजे का राफा में सैन्य अभियानों को रोकने का आदेश
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने शुक्रवार को इज़राइल को राफा में अपने सैन्य अभियानों को तुरंत रोकने का आदेश दिया। और फैसले का समर्थन करने वाले न्यायाधीशों में से एक आईसीजे में भारतीय प्रतिनिधि न्यायाधीश Dalveer Bhandari थे। और भंडारी एक प्रतिष्ठित करियर वाले प्रतिष्ठित न्यायविद्, 2012 से ICJ के सदस्य हैं। 1947 में राजस्थान के जोधपुर में जन्मे, उन्हें 2014 में पद्म भूषण सहित कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। Dalveer Bhandari ने सर्वोच्च न्यायालय में कई ऐतिहासिक मामलों की वकालत की हैं। उन्होंने 28 अक्टूबर, 2005 को इस पद पर पदोन्नत होकर सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में...