बिहार में अपराधियों का तांडवः प्रापर्टी डीलर की हत्या
पटना। पटना के दानापुर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार देर रात की है। मृतक अमर कुमार राय को तीन गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने उसे चित्रगुप्त नगर के वार्ड नंबर 9 में आने के लिए कहा था, ये लोग उसके जानकार थे। राय बाइक से बाजार समिति पटना से लौट रहा था, जब वह वहां पहुंचा तो अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अमर कुमार राय (Amar Kumar...