जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे में छह की मौत
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar District) में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें- http://सेंटॉर होटल के 145 कर्मियों को दूसरे प्रतिष्ठानों में समाहित करने की मंजूरी पुलिस ने कहा, डांगदुरु पावर प्रोजेक्ट (Dangduru Power Project) (दचान क्षेत्र) के स्थल पर आज एक क्रूजर वाहन (Cruiser Vehicle) के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना हुई, जो परियोजना के श्रमिकों को ले जा रही थी। इसमें 6 मृत व 3 घायल हो गए। बचाव अभियान चल रहा...