Daniel Warren

  • सूर्य पर विशाल ‘होल’ से निकला सौर तूफान शुक्रवार को पृथ्वी से टकराएगा

    लंदन। एक विशाल 'छेद', जो पृथ्वी (Earth) से 20 गुना बड़ा है, सूर्य (Sun) की सतह पर दिखाई दिया है और शुक्रवार तक पृथ्वी पर एक सौर तूफान (Storm) ला सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। बिजनेस इनसाइडर (Business Insider) ने बताया कि यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (University College London) में अंतरिक्ष और जलवायु भौतिकी के एसोसिएट प्रोफेसर डेनियल वॉरेन (Daniel Warren) ने कहा कि भू-चुंबकीय तूफान लगभग 1.8 मिलियन मील प्रति घंटे की गति से पृथ्वी तक पहुंच सकता है। यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के अनुसार, एक शक्तिशाली भू-चुंबकीय तूफान पृथ्वी के चुंबकीय...