Danielle Leigh

  • भारत में महंगाई घटकर पांच फीसदी रहने की भविष्यवाणी

    वाशिंगटन। भारत (India) में मुद्रास्फीति (Inflation) 31 मार्च को खत्म होने जा रहे चालू वित्त वर्ष के 6.8 प्रतिशत से कम होकर अगले वित्त वर्ष में पांच प्रतिशत पर आ सकती है। 2024 में इसके और घटकर चार प्रतिशत पर आने का अनुमान है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (International Monetary Fund) (आईएमएफ -IMF) ने मंगलवार को यह अनुमान लगाया है। आईएमएफ में अनुसंधान विभाग के खंड प्रमुख डेनियल लेह (Danielle Leigh) ने कहा, अन्य देशों की तरह ही भारत में भी मुद्रास्फीति के 2022 के स्तर 6.8 फीसदी से घटकर 2023 में पांच फीसदी पर आने का अनुमान है। 2024 में यह...