बंगाल में ट्रेन हादसा
कोलकाता। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के ठीक एक साल बाद पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के पिछले तीन डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 60 लोग घायल हुए हैं। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास हुआ। पिछले साल जून में बालासोर में ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें करीब तीन सौ लोगों की मौत...