अडाणी पावर 7,000 करोड़ में डीबी पावर को खरीदने में विफल
नई दिल्ली। अडाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) 7,017 करोड़ रुपये में डीबी पावर (DB Power) की ताप बिजली परिसंपत्तियों को खरीदने का सौदा पूरा करने में विफल रही है। अडाणी पावर ने बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) को बताया, 'हम सूचित करना चाहते हैं कि 18 अगस्त 2022 को हुए सहमति पत्र के तहत अंतिम तारीख बीत गई है।' अडाणी पावर ने इससे पहले अगस्त 2022 में बताया था कि उसने डीबी पावर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है। कंपनी के पास छत्तीसगढ़ में 1200 मेगावाट क्षमता का एक ताप बिजली संयंत्र (thermal power plant) है।...