दिल्ली दंगा मामले में डीसीपी पर ‘फौरन उपचारात्मक कार्रवाई’ का निर्देश
नई दिल्ली। उत्तरपूर्वी दिल्ली के 2020 के दंगों से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए एक अदालत (Local Court) ने संबंधित पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) (डीसीपी DCP) को एक आरोपी के खिलाफ अपुष्ट, आपत्तिजनक वीडियो के संबंध में ‘तत्काल उपचारात्मक कार्रवाई’ ('immediate remedial action') करने का निर्देश दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत (Additional Sessions Judge Amitabh Rawat) चार लोगों- राहुल कुमार, सूरज, योगेंद्र सिंह और नरेश के खिलाफ आरोप तय करने के लिए मामले पर सुनवाई कर रहे हैं। इन चारों पर उस उपद्रवी भीड़ का हिस्सा होने का आरोप है जिसने 25 फरवरी 2020...