Death Feast

  • बेटी ने मुस्लिम से की शादी, परिजनों ने पिंडदान कर किया मृत्युभोज का आयोजन

    Madhya Pradesh News :- मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में मुस्लिम युवक से हिंदू बेटी का निकाह करना परिवार वालों को इतना नागवार गुजरा, कि उन्होंने बेटी के जीते जी न केवल उसका पिंड दान किया, बल्कि मृत्यु भोज का भी आयोजन किया। मामला अमखेरा इलाके में रहने वाली एक युवती से जुड़ा हुआ है। अनामिका नामक युवती ने मोहम्मद अयाज नाम के युवक के साथ निकाह कर लिया था और अपना नाम भी उजमा फातिमा रख लिया। बेटी के फैसले से पूरा परिवार बेहद नाराज हुआ और उन्होंने बेटी को पूरी जिंदगी के लिए भुलाने के मकसद से उसका पिंडदान...