Deepika Kumari

  • खेलों के महाकुंभ का आगाज आज से, paris olympics की शुरूआत करेगी दीपिका कुमारी

    paris olympics 2024: भारत के खेलों के महाकुंभ paris olympics का आगाज से गुरुवार 25 जुलाई से होने जा रहा है. भारतीय टीम पेरिस ओलिंपिक 2024 में तीरंदाजी से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. पेरिस ओलिंपिक लेस इनवैलिड्स गार्डन में होने जा रहे है. पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्वालिफिकेशन राउंड में सभी 6 तीरंदाज हिस्सा लेंगे. paris olympics 2024 में दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय भी भाग ले रहे है. दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय इस बार अपना चौथा ओलिंपिक खेलेंगे. आपको बता दें कि भारत अपने अभियान का आगाज तीरंदाजी से करेगा और तीरंदाजी को ओलिंपिक में 1988 में शामिल किया...