दिल्ली कैंटोनमेंट में आर्मी बेस हॉस्पिटल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम हिस्से में दिल्ली कैंटोनमेंट (Delhi Cantt) इलाके में स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल (Army Base Hospital) में मंगलवार को तड़के आग (Fire) लग गई, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बारे में सूचना तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग ऑपरेशन थिएटर, गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) और भंडार कक्ष में फैली थी, जिन पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे काबू पा लिया गया। दिल्ली दमकल...