दिल्ली सरकार के बजट को केंद्र की मंजूरी
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार अब दिल्ली का बजट पेश कर पाएगी। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन के बजट सहित तीन मुद्दों पर जवाब मांगा था, जिसका दिल्ली सरकार ने जवाब नहीं दिया था। इसलिए बजट को मंजूरी नहीं दी गई थी। इसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि उसने दिल्ली का बजट रोक दिया है। बहरहाल, मंगलवार को केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद...