तिहाड़ पहुंचे केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की हिरासत खत्म हो गई है और वे तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। विशेष अदालत ने उनको 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। इससे पहले रिमांड की अवधि खत्म होने पर सोमवार को ईडी ने केजरीवाल को विशेष अदालत में पेश किया और कहा कि केजरीवाल ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। ईडी ने अदालत को यह भी बताया कि वे फोन का पासवर्ड नहीं बता रहे हैं। हालांकि ईडी ने यह भी कहा कि आगे जरुरत होने पर वह फिर हिरासत मांगेगी। इसके बाद...