हमारी विरासत को सहेजने की जरुरत: बटब्याल
जयपुर। डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान (Delphic Council of Rajasthan) द्वारा जवाहर कला केन्द्र (Jawahar Kala Kendra) में आयोजित किए जा रहे डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान के तीसरे दिन शनिवार को ‘मीडिया एंड कम्यूनिकेशन फॉर हेरिटेज कंजर्वेशन (Media and Communication for Heritage Conservation) विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में जेएनयू दिल्ली के सेन्टर फॉर मीडिया स्टडीज के प्रोफेसर डॉ. राकेश बटब्याल (Dr Rakesh Batbyal) से पूर्व सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने संवाद किया। इस दौरान डॉ. बटब्याल ने कहा कि हमारी विरासत में आक्रामकता नहीं बल्कि शालीनता है। विरासत को लेकर मीडिया को भी समझने की ज़रूरत...