डिमेंशिया मामलों के लिए भविष्य में सबसे बड़ा जोखिम फैक्टर क्या है?
नई दिल्ली। एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि हृदय संबंधी विकार डिमेंशिया (Dementia Disease) के मामलों को तेजी से बढ़ा सकते हैं। इसमें यह भी खुलासा हुआ है कि धूम्रपान से जितने डिमेंशिया (Dementia Disease) के मामले आते हैं उससे ज्यादा मामले हृदय रोग (Heart Disease) की वजह से होंगे। हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, डायबिटीज, शिक्षा और धूम्रपान समेत आनुवंशिक (जेनेटिक) और पर्यावरणीय कारकों का मिलना मनोभ्रंश रोग के लिए प्रमुख जोखिम फैक्टर है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि समय के साथ इन जोखिमों के प्रसार में किस प्रकार परिवर्तन आया है। शोधकर्ताओं की...