Denis Alipov

  • भारत-रूस संबंध दुनिया के लिए फायदेमंद

    नई दिल्ली। भारत (India) के साथ अपने समग्र सहयोग में रूस विविधता लाना चाहता है और दोनों देशों के बीच संबंध किसी के खिलाफ केंद्रित नहीं हैं। रूस के राजदूत (Russian Ambassador) डेनिस अलीपोव (Denis Alipov) ने सोमवार को यह बात कही। राजदूत ने एक सम्मेलन में अपने संबोधन में यूक्रेन संघर्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि भूराजनीति ढांचे में व्यापक बदलाव के कारण संबंधों में 'तनाव' है। दोनों देशों के बीच समय की कसौटी पर खरे उतरे संबंधों के विभिन्न आयामों के बारे में चर्चा करते हुए अलीपोव ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत की...