Denis Monastyrsky

  • हेलीकॉप्टर हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत

    कीव। यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) के पूर्वी उपनगर में नर्सरी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय (गृह मंत्रालय) के तीन प्रमुख लोगों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। बीबीसी ने बताया कि हादसे में आंतरिक मंत्री (गृह मंत्री) डेनिस मोनास्टिस्र्की (Denis Monastyrsky), उनके उप मंत्री और राज्य सचिव की मौत हो गई। ब्रोवेरी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले लोगों में 9 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे। जबकि तीन बच्चों सहित अन्य नौ लोग हेलीकॉप्टर हादसे की चपेट में आ गए।  यूक्रेन...