बुजुर्गों में डिप्रेशन का जोखिम कम करने में मदद करेगा नया टूल
नई दिल्ली। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक नया टूल (New Tool) विकसित किया है जो 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों में डिप्रेशन (Depression) की शुरुआत को कम करने में मदद कर सकता है। मास जनरल ब्रिघम के शोधकर्ताओं ने येल विश्वविद्यालय के सहयोग से किये गये अनुसंधान में दिखाया है कि उच्च ब्रेन केयर स्कोर (बीसीएस) का संबंध बुढ़ापे में डिप्रेशन के कम जोखिम से है। फ्रंटियर्स इन साइकियाट्री में प्रकाशित निष्कर्षों में मस्तिष्क स्वास्थ्य (Brain Health) में सुधार के लिए जीवनशैली में बदलाव करने में मरीजों की मदद करने के लिए बीसीएस की क्षमता पर प्रकाश डाला गया...