detective

  • जासूसी मामले में भी सिसोदिया पर केस

    नई दिल्ली। शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर सीबीआई ने एक और केस दर्ज किया है। सीबीआई ने फीडबैक यूनिट बना कर राजनीतिक लोगों की जासूसी कराने के मामले में उनके ऊपर केस दर्ज किया है। यह केस दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट, में कथित भ्रष्टाचार का है। सीबीआई का दावा है कि गैरकानूनी तरीके से फीडबैक यूनिट को बनाने और चलाने से सरकारी खजाने को 36 लाख रुपए का घाटा हुआ है। इस यूनिट पर विरोधी पार्टी के नेताओं, अधिकारियों और न्यायपालिका के लोगों की जासूसी का भी आरोप है।...