Dev Sanskriti University

  • देव संस्कृति विवि ने Artificial Intelligence संबंधी वैश्विक प्रस्ताव पर किया हस्ताक्षर

    हरिद्वार | गायत्री परिवार के प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने Artificial Intelligence (AI) को मानवता के खिलाफ़ करार देते हुए इसे मानवीय संवेदनाओं के विरुद्ध कार्य करने से रोकने के एक वैश्विक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं। गायत्री परिवार के एक प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. पंड्या जापान में हैं और हिरोशिमा शहर में हो रहे वैश्विक सम्मेलन ‘एआई एथिक्स फॉर पीस-वर्ल्ड रिलीजियस कमिट टू द रोम कॉल’ में हिस्सा ले रहे हैं। इस मंच पर सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ. पंड्या भारत के एकमात्र प्रतिनिधि हैं और एआई कभी मानवता के...