अलकनंदा नदी में दो बच्चे डूबे
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी (Pauri) जिले के देवप्रयाग (Devprayag) क्षेत्र में अलकनंदा नदी (Alaknanda river) के किनारे खेल रहे दो बच्चे (children) पानी में डूब गए। दोनों सगे भाई थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। हांलांकि, उनका अब तक कुछ पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि घटना धनेश्वर मंदिर के पास हुई, जहां रविवार शाम पुंडल गांव के चार बच्चे अलकनंदा नदी के किनारे खेल रहे थे। खेलते समय अभिषेक (आठ) का पैर फिसल गया जिससे वह नदी में गिर गया। अभिषेक को बचाने...