सीएम धामी की मौजूदगी में खुले भगवान केदारनाथ के कपाट
केदारनाथ। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) 2023 के लिए मंगलवार को 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ (Kedarnath) के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार व परंपरा अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खोले गये। इस दौरान आर्मी बैंड (Army Band) की धुनों के साथ केदारधाम में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। इस दौरान सीएम धामी (Dhami) केदारधाम में मौजूद रहे। सर्द मौसम के बीच मंगलवार सुबह 5 बजे से ही केदारधाम में कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। गहमागहमी के बीच धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया गया। बाबा केदार...