Dharam Singh

  • बिजनौर में बस और टैंकर की भिड़ंत मे एक की मौत, 12 घायल

    बिजनौर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले (Bijnor District) के धामपुर थाना क्षेत्र (Dhampur Police Station) में शनिवार देर शाम एक तेज ऱफ्तार टैंकर बाइक सवार को रौंदते हुए, उत्तराखंड (Uttarakhand) परिवहन निगम की से भिड़ गया। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्वी बिजनौर (ASP) धर्म सिंह (Dharam Singh) मार्छाल ने बताया कि शनिवार शाम धामपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर दमयंती अस्पताल (Damayanti Hospital) के पास तेज ऱफ्तार टैंकर बाइक सवार को रौंदते...